ICC Awards of Decade : MS Dhoni becomes captain of T20I Team of the Decade| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The ICC, on Sunday, announced the T20I Team of the Decade on its much-awaited awards show. India’s World Cup-winning captain MS Dhoni has been named the leader and wicketkeeper of the XI while Virat Kohli, Rohit Sharma and Jasprit Bumrah are the other Indian cricketers who have found a place in the renowned list. The ICC-named team showcases a lot of big six hitters including Chris Gayle, AB de Villiers, Glenn Maxwell, Kieron Pollard. Afghanistan legspinner Rashid Khan has found a place in the list.

आईसीसी टीम ऑफ़ डेकेड यानी कि दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान कर दिया है. आईसीसी की इस टी20 टीम में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. पुरूषों की टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. यानी कि मेंस टी20 टीम ऑफ डेकेड में भारतीय खिलाड़ियों की धूम मची. और कप्तान भी भारत के ही बने हैं. एमएस धोनी को दशक की सर्वश्रेष्ठ टी20 का कप्तान बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस टीम में आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल को जगह मिली. जबकि साउथ अफ्रीका से एबी डिविलियर्स को जगह मिली है. आइये देखते हैं किन 11 खिलाड़ियों को मिली जगह.

#ICCAwards #MSDhoni #ViratKohli
Recommended