India vs Australia 2nd Test : Jasprit Bumrah takes four wickets in Melbourne Test| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The first day of the Boxing Day Test between India and Australia at the Melbourne Cricket Ground was a question of two leg traps which resulted in the dismissal of Steve Smith and Marnus Labuschagne. Ajinkya Rahane got rid of both the batsmen with his accurate field placings to showcase his astuteness as a captain. When India lost the toss on a supposed flat wicket in Melbourne, it felt that Australia held the advantage. However, a fantastic exhibition of pace bowling by Jasprit Bumrah in which he picked up 4/56, backed by the guile of Ravichandran Ashwin and the fieriness of Mohammed Siraj saw India bowl Australia out for 195.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने चार विकेट अपने नाम किये. पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. जसप्रीत बुमराह की वजह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 195 रनों पर सिमट गयी. और भारत को राहत मिली. जसप्रीत बुमराह ने जो बर्न्स, ट्रेविस हेड, नाथन लियोन और स्टार्क को चलता किया. मेलबर्न में वैसे जसप्रीत बुमराह का सिक्का खूब चलता है. यहाँ उन्होंने एक ही टेस्ट मैच खेले हैं. और कमाल की गेंदबाजी की थी. पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए थे.


#Melbourne #INDvsAUS #JaspritBumrah
Recommended