इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों ड्रगवाली आंटी सुर्खियों में है। ड्रगवाली आंटी उर्फ प्रीति जैन के बाद उसके फरार बेटे यश जैन की प्रेमिका भी पुलिस गिरफ्त है। इसका नाम है आफीन खान उर्फ तरन्नुम खान। इंदौर की विजय नगर पुलिस ने आफीन खान उर्फ तरन्नुम खान को ड्रग्स रैकेट में आरोपी बनाया है। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी अंकित राय को भी पकड़ा गया है, जो ड्रगवाली आंटी के पैडलर के रूप में काम कर रहा था।