ये कौन लोग हैं जो पीएम मोदी के AMU में कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं : शाजिया इल्‍मी

  • 3 years ago
AMU में जिन्ना से परहेज नहीं तो पीएम मोदी से क्यों ऐतराज? इस सवाल पर बीजेपी नेता शाजिया इल्‍मी ने कहा, सर सैयद अहमद खान ने हमें बताया कि तालीम को हथियार बनाएं. इस विश्वविद्यालय से लोग कहां कहां जाकर देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं. सर सैयद अहमद खान का कहना था कि सिर्फ तालीम ही आपको आगे ले जा सकती है. आप बताइए कि ये कौन लोग हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं.#PMModiInAMU #DeshKiBahas

Recommended