Farmer Protest: किसानों ने KMP-KGP Expressway किया बंद, दो घंटे हंगामे के बाद खोला |वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The movement of farmers against agricultural laws is going to be about a month. Thousands of farmers are sitting in batches on the border adjoining Delhi-Haryana. Some of the farmers on the Singhu border of Sonipat blocked the KGP-KMP Expressway. The farmers closed both expressways by placing tractor-trolleys and other blockers. But after two hours of Sonepat SDM celebrations, the protesters agreed. And opened the jam.

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को करीब एक महीना होने वाला है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली-हरियाणा से लगते बॉर्डर पर जत्थों में बैठे हैं. सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर जुटे किसानों में से कुछ ने KGP-KMP एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया. किसानों ने ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य अवरोधक रखकर दोनों एक्सप्रेस-वे बंद कर दिए. लेकिन सोनीपत एसडीएम के दो घंटे मनाने के बाद प्रदर्शनकारी माने. और जाम खोल दिया.

#FarmerProtest #KMPKGPExpressway #oneindiahindi
Recommended