दुकानदार व दबंग युवक की मारपीट का वीडियो वायरल

  • 4 years ago
(वीडियो में अभद्र भाषा) शामली में कोतवाली से मात्र कुछ ही दूरी पर दबंगों ने एक गारमेंट्स दुकानदार के साथ दबंगई दिखाते हुए दुकान में घुसकर मारपीट की इस दौरान दुकानदार ने भी हौसला दिखाते हुए आरोपी दबंगों के साथ जमकर मारपीट की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर शहर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी रविंद्र ने गारमेंट्स की दुकान खोल रखी है पीड़ित का कहना है कि वह अपनी दुकान पर कंबल मोजे सहित आदि सामान बेचकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है।आरोप है कि बुधवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में पांच युवक घुस आए और जबरदस्ती उसका सामान उठाकर भागने लगे। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि उसने आरोपियों के साथ अपना सामान उठने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि शोर-शराबा होने पर आसपास के दुकानदार भी मौके पर जमा हो गए जिन्हें देखकर आरोपी युवक मारपीट करते हुए मौके से फरार हो गए दुकानदार व आरोपियों को की मारपीट का यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया।