मामूली बात पर दो पक्षों में हुआ जमकर तांडव

  • 3 years ago
मामूली बात पर दो पक्षों में हुआ जमकर तांडव
#mamuli baat par #Do paksho me #jamkar tandav
कानपुर देहात-जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के औडे़री गांव में जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से कुछ लोग घायल हुए। सड़क पर हुए इस संघर्ष को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि गांव निवासी राहुल कुशवाहा पुत्र छेदीलाल घर के सामने पड़ी भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके चलते वह उस भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे थे। जिस पर अंकित व उनके परिजनों ने निर्माण कार्य का विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से लाठी डंडे लेकर मारपीट शुरू हो गई। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। काफी देर तक चले इस संघर्ष में दोनों पक्षों से महिला सहित कई लोग घायल हो गए। जिसमें दोनों पक्षों ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Recommended