UP Weather: शीतलहर के साथ बारिश का भी अलर्ट

  • 3 years ago
UP Weather: शीतलहर के साथ बारिश का भी अलर्ट
#WeatherUpdate #ColdWave #RainAlert #Fog #UPWeather #WeatherUpdateForecast #Raining #EastUPWeather #मौसमकीजानकारी #आजमौसम
लखनऊ. यूपी में में अभी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, शीतलहर और घने कोहरे से निजात मिलती नहीं दिख रही। प्रदेश के अधिकतर हिस्से घने कोहरे की चपेट में है। आलम ये है कि दिन में भी गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ रह है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी है। वहीं बारिश भी हो सकती है। तेजी से लुढ़के पारे के बीच मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान दो डिग्री पर पहुंच गया। वहीं बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री तो रायबरेली (फुरसतगंज) में 2.8 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। पूर्वी यूपी में सोनभद्र सबसे ठंडा रहा। यहां पारा लुढ़ककर तीन डिग्री पर पहुंच गया। उधर लखनऊ में भी तापमान गिरकर 4 डिग्री पर आ गया 13.4 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ लगातार दूसरे दिन बहराइच में सबसे ठंडा दिन रहा।

Recommended