Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी से Delhi में सर्द हवाओं का कहर, अलर्ट जारी । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The north Indian states of Punjab, Haryana, Rajasthan and Uttar Pradesh, including national capital Delhi, are likely to see a further dip in the temperature on account of snowfall in the higher reaches of Himachal Pradesh, Uttarakhand and Jammu and Kashmir. Icy winds blowing from the snow-laden Himalayas have brought the mercury in the plains down with people shivering in intense cold.

सर्दी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है। तापमान में भारी गिरावट हो चुकी है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मैदानी इलाकों में तापमान नीचे गिरा है और कहीं-कहीं घना कोहरा देखने को मिल रहा है. दिल्ली की ठंड ने तो रविवार को रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मौसम की सबसे सर्द सुबह रही और तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

#JammuandKashmir #Snowfall #KashmirNews #delhiweather #Weatherupdate
Recommended