Coronavirus: UK में Covid-19 का नया स्ट्रेन हुआ बेकाबू, India ने बुलाई आपात बैठक | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The whole world is in the grip of corona virus epidemic. Everyone is waiting for the corona vaccine. But in the meantime, the new strain of the corona virus has brought the world's tension once again. This new strain of Corona is being described as very dangerous. The new strain of Corona virus has become 'uncontrollable' in eastern England, including the UK capital London. In view of this very poor condition of London, many countries of the world including Europe have banned flights from Britain.

पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है. सभी को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है. लेकिन इस बीच कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन यानी नए प्रकार ने दुनिया की टेंशन एक बार फिर बड़ा दी है. कोरोना का ये नया स्ट्रेन बहुत खतरनाक बताया जा रहा है. ब्रिटेन की राजधानी लंदन समेत पूर्वी इंग्‍लैंड में कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन 'बेकाबू' हो गया है। लंदन की इस बेहद खराब हालत को देखते हुए यूरोप समेत दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा द‍िया है।

#Coronavirus #CoronavirusNewStrain #CoronavirusInUk
Recommended