Dilip Vengsarkar का Team India को सुझाव, Rahul Dravid को तुरंत भेजा जाए Australia| Oneindia Sports
  • 3 years ago
India's disastrous show with the bat in the first day/night pink-ball Test at Adelaide, which saw them being skittled out for their lowest total of 36 in a Test innings, has prompted former India skipper Dilip Vengsarkar to come up with a suggestion for BCCI president and former India skipper Sourav Ganguly: Send batting legend Rahul Dravid, currently the head of the National Cricket Academy (NCA), to Australia immediately.

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 8 विकेटों की करारी हार मिली है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में दूसरे टेस्ट मैच के लिए भिड़ना है। सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया को पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर से बड़ी सलाह मिली है। उनका मानना है कि BCCI के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजें, जो वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं।

#INDvsAUS #RahulDravid #DilipVengsarkar
Recommended