बच के रहिए ऐसे सभासद से, विवाद में दांत से काट खाया कान

  • 3 years ago
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से भारतीय जनता पार्टी के सभासद आशुतोष तिवारी विवादों में हैं। वजह है उनका दांत काटना। दरअसल, एक दलित युवक से विवाद में आशुतोष तिवारी ने उसके साथ मारपीट की और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसका कान अपने दांतों से कांट लिया। पीड़ित युवक की तहरीर पर एसपी के निर्देश के बाद अब मुकदमा दर्ज किया गया है। सभासद पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
#BJP #Bhartiyajantaparty #police

मामला एक साल पुराना है। देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना के ग्राम गौर कोठी निवासी नंद किशोर गौड़ ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 24 नवंबर, 2019 को वह अपनी पत्नी का इलाज कराने राघव नगर के निजी अस्पताल आए थे। इस बीच सड़क किनारे बच्चे को शौच कराने लगे। इस दौरान बीजेपी सभासद आशुतोष तिवारी आए और यह देख उनका पारा चढ़ गया। दोनों में विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया और इसी बीच सभासद ने दांत से उनका कान काट लिया। नंद किशोर लहूलुहान हो गए और स्थानीय लोगों की मदद से उनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।

इलाज का खर्च उठाने की ली जिम्मेदारी

मामला बढ़ते देख सभासद और उनके समर्थकों ने पीड़ित के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही। पीड़ित द्वारा उन पर केस करने की जानकारी होते ही सभासद ने अपने समर्थकों संग मिलकर नंद किशोर की मदद करने का आश्वासन दिया और मामले में सुलह समझौता करने को कहा। हालांकि, आरोप है कि सभासद ने इलाज का पैसा नहीं दिया।
#upcrimenews #bhartiyajantaparty #case

एसपी से लगाई गुहार

पीड़ित का आरोप है कि ठीक होने के बाद कोतवाली में तहरीर दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद नंद किशोर ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर एक साल बाद सभासद के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।
#FIR #deoriya #lucknow #upcrimenews

सांसद के दबाव में आकर किया केस

सभासद ने अपने बचाव में कहा कि सांसद के दबाव में आकर उन पर केस दर्ज किया है। उधर, मामले में कोतवाली राजू सिंह का कहना है कि नंद किशोर गौड़ की तहरीर पर सभासद आशुतोष तिवारी के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।