पुलिस ने दो सुपारी किलर को किया गिरफ्तार, सामने आया यह मामला

  • 3 years ago
पुलिस ने दो सुपारी किलर को किया गिरफ्तार, सामने आया यह मामला
#Police ne #2 supari killer ko #Kiya giraftar #Yah hai mamla
गाजीपुर में पुलिस ने दो सुपारी किलर को गिरफ्तार मीडिया के सामने पेश कर खुलासा किया है। पकड़े गए दोनों सुपारी किलर प्रदीप यादव व प्रदीप उर्फ गोलू यादव मरदह थाना इलाके के लहुरापुर के प्रधानपति सन्तोष राम की 12 नवंबर 2020 को एक लाख की सुपारी लेकर हत्या की थी। साथ ही कासिमाबाद थाना इलाके के रसूलपुर गांव में स्थानीय थाना इलाके के धरवांकला से 8 दिसम्बर को राजेन्द्र यादव की बारात गई हुई थी। जिसमें डीजे पर गाने की फरमाइश को लेकर दूल्हा राजेन्द्र यादव के चचेरे भाई रौशन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमे प्रदीप उर्फ गोलू यादव का नाम भी आया था। मामले पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त असलाह और बाइक को भी बरामद कर लिया है।

Recommended