OLX पर डाला पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने का विज्ञापन

  • 3 years ago
2005 में एक फिल्म आई थी। बंटी और बबली। इसमें ठगों ने ताजमहल को बेच दिया था। इसके पहले मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ नटवरलाल द्वारा संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, लालकिला और ताजमहल को बेचने के किस्से आम थे। ऐसा ही एक मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सामने आया है। यहां कुछ ठगों ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय भवन को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दे डाला। और इसकी कीमत लगायी साढ़े सात करोड़ रुपए। शुक्रवार की सुबह जब प्रशासन की नजर इस विज्ञापन पर पड़ी तब हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया।
#Buntyaurbabli #Tajmahal #OLX

वाराणसी के भेलुपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन के गुरुधाम कालोनी में पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय है। कार्यालय बेचने वाले ने इससे संबंधित विज्ञापन ओएलएक्स पर डाल दिया। साथ ही इसकी कीमत साढ़े सात करोड़ लगाई। ओएलएक्स पर दिए गए विज्ञापन में संसदीय कार्यालय भवन से जुड़ी जानकारियां भी दी गई हैं। मसलन, विज्ञापन में हाउस का प्रकार हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, फुल फर्निश्ड रेडी टू मूव, लिस्टेड बाई डीलर, बिल्ड अप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग की जानकारी है। प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी दिया गया है। उधर, मकान मालिक को इस विज्ञापन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

शुक्रवार को जब पड़ताल हुई तो पता चला कि विज्ञापन किसी लक्ष्मीकांत ओझा नामक व्यक्ति ने दिया गया है। पुलिस का कहना है जिस व्यक्ति ने इस भवन की फोटो खींची थी उसके समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इन सभी ने शरारतवश ऐसा किया है या फिर इनका मकसद ठगी करना था।
#Varanasioffice #PMnarendramodi #Varanasi

वैसे आपको बता दें कि पीएम मोदी के इस संसदीय कार्यालय में लोग अपनी पीड़ा और समस्याएं लेकर आते हैं। यहां पीएम के प्रतिनिधि मामले सुनते हैं। पीएम मोदी भी लगातार वाराणसी के लोगों से संवाद करते रहते हैं। बीते दिनों देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी का दौरा भी किया था।

Recommended