Odisha: Manshi Sathpati इन 40 आदिवासी बच्‍चों में जगा रही पढ़ाई की अलख । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Education is a light beam that removes all the darkness of life.And thats why A woman is providing education to tribal children near their dwellings in Odisha's Bhubaneswar. Manshi Sathpati is teaching the kids in Bandha Basti slum area of Odisha.

शिक्षा एक ऐसा प्रकाश पुंज है जो जीवन के सभी अंधकारों को दूर करता है। शिक्षा से सिर्फ एक जीवन नहीं बल्कि पीढ़ियां तक संवर जाती है। और इन्ही अहम वजहों से ओडिशा की ये महिला मनशी सतपति भुवनेश्वर में लगभग 40 आदिवासी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही हैं। किन्हीं कारणों से शिक्षा का ज्ञान हर किसी तक नहीं पहुंच पाता। इसका ही परिणाम है समाज में फैली बुराइयां और तेजी से हो रहा नैतिक मूल्यों का पतन। लेकिन मनशी सतपति ने इन बच्चों के भविष्य को सुधारने की ठान ली है।

#India #ManshiSathpati #TribalChildren #FreeEducation #Woman #Odisha

Recommended