कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कल से खुलेंगे 10वीं से लेकर 12वीं तक स्कूल

  • 3 years ago
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश अनुशार कल से रेगुलर स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। जिसने परिजनों की सहमति के साथ बच्चों को कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। वही एक क्लास में अधिक विद्यार्थी होने पर दो सेक्शन में बांट दिया जाएगा। जिसमें 10वीं से लेकर 12वीं तक कक्षा प्रारंभ की जा रही है जिसमें दसवीं और बारहवीं पर विशेष तौर से ध्यान दिया जाएगा। कोरोना के मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा। जिसमें प्रिंसिपल की जिम्मेदारी होगी कि वहां कक्षा में निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल हो दोनों स्कूलों को सख्त से सख्त कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले स्कूलो पर सख़्त कारवाही की जाएगी।

Recommended