नाक में तेल डालने के फायदे | सरसों का तेल नाक में डालने से क्या होता है | Boldsky
  • 3 years ago
When the nose is closed or there is a problem of cold, we start having many other problems. You must have seen many elderly people that they recommend putting oil in their nose if there is a problem of cold and cold. His advice can prove very effective for us. Yes, Ayurveda Expert says that putting oil in your nose benefits your overall health. By using this, not only your nose problem is removed, but physical problems are also cured. He told that seasonal diseases are cured by putting oil in the nose. By applying oil in the nose, you can reduce the risk of fungal infections and bacterial infections. It also helps you to remove infections in your throat and lungs. It also helps you to overcome the skin problems.

नाक बंद होने पर या फिर सर्दी जुकाम की समस्या होने पर हमें अन्य कई परेशानियां होने लगती हैं। कई बड़े-बुजुर्गों को आपने देखा होगा कि सर्दी-जुकाम की समस्या होने पर वे नाक में तेल डालने की सलाह देते हैं। उनकी ये सलाह हमारे लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकती है। जी, आयुर्वेद एक्सपर्ट का कहना है कि नाक में तेल डालने से आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को लाभ मिलता है। इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ आपके नाक की समस्या दूर होती है, बल्कि शारीरिक समस्याएं भी ठीक होती हैं। उन्होंने बताया कि नाक में तेल डालने से मौसमी बीमारियों को ठीक किया जाता है। नाक में तेल डालने से आप फंगल इंफेक्शन और बैक्टीरियल इंफेक्शन के खतरे को कम कर सकते हैं। यह आपके गले और फेफड़े में होने वाले इंफेक्शन को भी दूर करने में आपकी सहायता करता है। स्किन पर होने वाली समस्याओं को दूर करने में भी यह आपकी मदद करता है।

#NakMeTelDalneKeFaydeInHindi
Recommended