Lalu Yadav को Bail दिलाने के लिए अब Chirag की LJP ने उठाई आवाज, जनिए क्या है मामला | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
According to the doctors treating Rashtriya Janata Dal President Lalu Prasad Yadav, only 25 percent of his kidney is working. 75 percent of the kidneys have stopped working, due to which their health is getting worse day by day. After this news came to the fore, there was a demand to release him on the basis of humanity. Specifically, Chirag Paswan's Lok Janshakti Party has demanded to take cognizance of the National Human Rights Commission on the deteriorating health of former Bihar Chief Minister Lalu Prasad Yadav as part of a just process.

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार, उनकी किडनी महज 25 प्रतिशत ही काम कर रही है. 75 प्रतिशत किडनी ने काम करना बंद कर दिया है, जिससे उनकी सेहत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. इस खबर के सामने आने के बाद उन्हें मानवता के आधार पर रिहा करने की मांग उठ रही है. खास तौर पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने न्यायोचित प्रक्रिया के तहत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती सेहत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है.

#LaluYadav #LJP #Bail
Recommended