जमीन विवाद में परेशान, पीड़ित ने कहा आरोपियों की सिफारिश कर भगा देते हैं विधायक

  • 3 years ago
फर्रुखाबाद में दबंगों के हौसले बुलंद हैं अधिकारी उनके सामने नतमस्तक हैं यहां तक की दबंगों के आगे डिप्टी सीएम का आदेश भी कोई मायने नहीं रखता। पीड़ित पुलिस और अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक गया है उसे कोतवाली और थाने से बेइज्जत कर भगा दिया जाता है । क्योंकि दबंगों के ऊपर भाजपा विधायक सुशील शाक्य का हाथ है। जिस कारण अधिकारी भी दबंगो के आगे नतमस्तक हो रहे हैं।
थाना नबाबगंज क्षेत्र के गांव गनीपुर जोगपुर रहने वाले रामदत्त पुत्र पातीराम ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आदेश के साथ जिले के अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि प्रार्थी की भूमि तालाब के किनारे थी।उस तालाब व मेरी जमीन पर दबंग भूमाफिया जय सिंह,राकेश,छोटेलाल,पुत्रगण,लटूरीलाल एवं पूरनलाल भगवान सिंह नत्थूलाल स्थानीय पुलिस और राजस्व अधिकारियों से मिलकर कब्जा कर रहे है।जिसकी शिकायत कई महीनों से जिले के सभी अधिकारियों से कर चुका हूं।लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही है।उसके बाद लखनऊ जाकर उपमुख्यमंत्री से जाकर शिकायत की तो उन्होंने अपने लेटर पैड पर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के आदेश जारी किए लेकिन जिले के अधिकारियों ने उनके आदेश को ताख में रखकर गरीब की जमीन कब्जा कराने में लगे हुए है।जब पीड़ित पर बात की तो पीड़ित ने बताया जब भी हम शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों पर जाते हैं तो अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य थाने पहुंच जाते हैं और दबंगों की सिफारिश कर हमें थाने से भगवा देते हैं| सबसे बड़ी बात देखिये की शिकायत कर्ता के खिलाफ पुलिस द्वारा 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए कार्यवाही करते हुए नोटिस भेज दिया है।आखिर कब तक अधिकारियों द्वारा तालाब व उसकी जमीन भूमाफियाओं से मुक्त हो पायेगी।

Recommended