Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/15/2020
डिप्टी कमांडेंट शहीद विकास सिंघल को नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई
#Indian army #Army #Force #Sahid Vikash singhal #Antim vidai
छत्तीसगढ़ के सुक्रमा में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आई डी ब्लास्ट में शहीद हुए मुजफ्फरनगर निवासी के गांव पचेन्डा कलां डिप्टी कमांडेंट शहीद विकास सिंघल का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया गया जिसे नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई इस दौरान जिला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर विधायक व मंत्री के साथ साथ हजारों ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल का पार्थिव शरीर छत्तीसगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली पहुंचने के बाद दिल्ली देहरादून मार्ग द्वारा मुजफ्फरनगर स्थित शहीद के पैतृक घर थाना नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव पचेंडा पहुंचा शहीद के पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद पूरे क्षेत्र में विकास सिंगल अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा विकास तेरा नाम रहेगा का लारा चारों और सुनाई दे रहा था जनपद के इस लाल को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ और जनप्रतिनिधि के अलावा जिला प्रशासन मौजूद रहा । राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई।

Category

🗞
News

Recommended