किसान बिल को लेकर बोले छात्र नेता

  • 3 years ago
किसान बिल को लेकर बोले छात्र नेता
#kishan bill #kishan neta #krishi bill #Chhatra neta
मेरठ। किसान आंदोलन के बाद से जिस तरह से विपक्षी नेताओं और छात्र नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है। पुलिस—प्रशासन की इस कार्रवाई से छात्र संघों और किसान संगठनों में आक्रोश है। इस संबंध में आज मेरठ के कमिश्नरी पार्क में छात्र संघ नेता और किसान संगठनों के पदाधिकारी एकत्र हुए। इन संगठनों ने भाजपा सरकार पर दमन का आरोप लगाया। कमिश्नरी पार्क में छात्र संघ एवं किसान संगठन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर प्रमुख नेताओं ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य किसानों के और युवाओं के हकों की बात को पूरे प्रदेश में पहुंचाना है। किसान नेताओं का कहना था कि आज जैसा दौर हम देख रहे हैं इस दौर की कल्पना 1975 के आपातकाल दौर से की जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन पर तमाम विपक्षी नेताओं और छात्र संगठन के पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा नजरबंद कर लिया गया था। इनमें से अधिकांश लोगों के 151 में चालान भी किए गए हैं। आखिर किस अधिकार से प्रशासन और शासन आम जनता की बात को दबाना चाहता है।

Recommended