Uttarakhand: UK कैबिनेट बैठक में 4 प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें रिपोर्ट
  • 3 years ago
उत्तराखंड सरकार जारी वित्तीय वर्ष में राजस्व और पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए 4096 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट लाएगी. सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव पर मुहर लगी. प्रदेश सरकार 21 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट का प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी.सोमवार शाम को शुरू हुई कैबिनेट बैठक में केवल चार प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इनमें वित्त विभाग की ओर से अनुपूरक अनुदान मांगों का प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ. कैबिनेट ने चर्चा के बाद प्रस्ताव को विधानसभा के पटल पर रखने का अनुमोदन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री को प्रस्ताव में संशोधन को अधिकृत किया
#Uttrakhand #CMtrivendrasinghrawat #UKCabinet
Recommended