Coronavirus को लेकर Bill Gates को दुनिया को चेताया, जानिए क्या कहा? | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Microsoft co-founder Bill Gates, whose foundation has been part of the effort to develop and deliver COVID-19 vaccines, warned on Sunday that the next four to six months could be the worst of the coronavirus pandemic. Sadly, the next four to six months could be the worst of the pandemic. The IHME (Institute for Health Metrics and Evaluation) forecast shows over 200,000 additional deaths.Watch video,

कोरोना महामारी के बीच दुनिया के कई देश इस वक्त वैक्सीन को लेकर कामयाबी हासिल कर चुके हैं. ब्रिटेन और रूस में तो वैक्सीन का टीकाकरण अभियान भी शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग कोरोना महामारी से राहत की उम्मीद लगा रहे हैं, लेकिन इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना काल को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले 4 से 6 महीने कोरोना महामारी के लिहाज से बहुत बुरे साबित हो सकते हैं. देखें वीडियो

#Coronavirus #BillGates #Covid19
Recommended