मेरठ कमिश्नरी पुलिस छावनी में हुई तब्दील
  • 3 years ago
मेरठ कमिश्नरी पुलिस छावनी में हुई तब्दील
#meerut #police #Cant #Sapa ka pardarshan #Kishan Bill
मेरठ। कृषि कानून के विरोध में आज सोमवार को भी मेरठ में कमिश्नरी में सपाइयों ने जमकर हंगामा किया। सपाइयों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने सभी को गाड़ी में भरकर अस्थाई जेल भेज दिया। सोमवार की सुबह ही कई स्‍थानों पर समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया गया। मेरठ में बड़े प्रदर्शन के मद्देनजर महानगर में भारी संख्‍या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। रालोद नेताओं ने अपने कार्यालय मे बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। कृषि कानून का चौतरफा विरोध किया जा रहा है। किसानों के साथ कई राजनीतिक दल भी समर्थन में आए हैं। जगह-जगह पुलिस ने सख्‍ती की हुई है। सपा नेताओं को पुलिस ने उनके घरों में ही नजर बंद कर दिया। सुबह होते ही पुलिस ने वरिष्ठ नेताओं के घरों पर पहुंच गयी और वहां धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे समर्थकों के साथ घरों से बाहर निकलने से रोक दिया। कृषि कानून के विरोध में सोमवार को समाजवादी पार्टी ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम की घोषणा की थी। इसके चलते पुलिस और प्रशासन ने सोमवार को दिन निकलते ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के घरों पर डेरा डाल दिया। मेरठ कमिश्नरी में प्रदर्शन करने सपाइयों ने जमकर हंगामा किया और मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार का पुतला फूंकने की कोशिश की। इस दौरान सपाइयों और पुलिसकर्मचारियों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। सपाइयों के उग्र आंदोलन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने जेल गाडी में सभी को भरकर अस्थाई जेल में भेज दिया। इसके बाद कमिश्नरी पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
Recommended