Somvati Amavasya 2020: काल सर्प दोष से बचने के लिए इस अमावस्या पर जरूर करें ये उपाय । Boldsky

  • 3 years ago
The Amavasya that falls on Monday is called Somvati Amavasya. It is considered very important from religious point of view. Bathing has special significance on this day for charity and liberation of fathers. Also, for the long life of the husband, many women keep the fast of Somvati Amavasya. Apart from all this, this day is also very important for those people, who are surrounded by some problem on the coming day. Such people can get rid of all the troubles by taking some special measures on Somavati Amavasya. On 14 December, the last Somavati of the year 2020 is Amavasya. Know here some special measures

सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) कहा जाता है. धार्मिक दृष्टि से इसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन दान और पितरों की मुक्ति के लिए स्नान का विशेष महत्व है. साथ ही पति की लंबी आयु के लिए भी तमाम महिलाएं सोमवती अमावस्या का व्रत रखती हैं. इन सब के अलावा ये दिन उन लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है, जो आए दिन किसी न किसी समस्या से घिरे रहते हैं. ऐसे लोग सोमवती अमावस्या के दिन कुछ विशेष उपाय करके तमाम परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. 14 दिसंबर को साल 2020 की आखिरी सोमवती अमावस्या है. यहां जानिए कुछ खास उपाय –

#SomvatiAmavasya

Recommended