Rohit Sharma likely to play last two match against Australia if he remains fit | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rohit Sharma has been declared "clinically fit" by the medical team at the National Cricket Academy (NCA) in Bengaluru after his three-week rehabilitation stint for a hamstring injury. On Saturday, the BCCI issued a statement clarifying that Sharma had been assessed for his batting, fielding, and running between the wickets, and that the NCA medical staff had found his physical fitness "satisfactory". As reported by ESPNcricinfo on Friday, Sharma has cleared the NCA's assessment and is expected to fly to Sydney from Mumbai via Dubai on Sunday to begin a 14-day hard quarantine outside of India's current bio-secure bubble.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हो गए हैं. रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं. खबरों के मुताबिक़ रोहित शर्मा 14 दिस्मबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे. इसके बाद रोहित शर्मा 14 दिनों तक क्वाराइन्तिन में अपना वक्त गुजारेंगे और फिर भारतीय टीम के साथ जुड़ पाएंगे. नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर काफी काम किया और रोहित शर्मा इसमें सफल भी हुए. पर क्या रोहित शर्मा आखिरी के दो टेस्ट मैच खेल पाएंगे? इस बात की गारंटी बिलकुल नहीं है. दरअसल, रोहित शर्मा को टेस्ट सीरिज में हिस्सा लेने से पहले एक बार फिर फिटनेस टेस्ट देना होगा. चूँकि 14 दिनों तक वो नियम के मुताबिक़ दो हफ्ते क्वारंटाइन की अवधि के दौरान फॉलो करेंगे.

#RohitSharma #Australia #TeamIndia