देश का पहला रोपवे सिटी बनेगा वाराणसी
  • 3 years ago
देश का पहला रोपवे सिटी बनेगा वाराणसी
#FirstCityRopwayofIndia #VaranasiCity #Ropway #RopwayinVaranasi #VaranasiMetro #Light Metro #VDA #NarendraModi, CmYogi #वाराणसीरोपवे #योगीआदित्यनाथ
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेटो रेल की सवारी दूर की कौड़ी साबित होती जा रही है। प्राचीन नगरी काशी में सरकार का इरादा मेट्रो के बजाय रोपवे चलाने का है। आगरा में मेट्रो परियोजना के शिलन्यास के बाद यूपी सरकार बनारस में रोपवे चलाने पर जोर दे रही है। शहर वासियों को जाम से राहत दिलाने के लिये रोपवे की कवायद तेज कर दी गई है। वाराणसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिये रोपवे के इस्तेमाल वाला देश का पहला शहर बन जाएगा। शासन की ओर से वीडीए को वाराणसी कैंट से गोदौलिया तक रोपवे का प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिये कह दिया गया है। यह प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाना है।
Recommended