covid: पीपुल्स वैक्सीन गठबंधन का खुलासा | 10 में से 9 लोगों को covid वैक्सीन मिलने की संभावना नहीं
  • 3 years ago
कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अमीर देश COVID-19 वैक्सीन की खुराक का बड़ी मात्रा में संग्रह कर रहे हैं जिस वजह से गरीब देशों में रहने वाले लोगों को अगले साल तक कोरोना वायरस महामारी से जूझना पड़ सकता है। यह दावा पीपुल्स वैक्सीन अलायंस ने किया है। अलायंस में ऑक्सफैम, एमनेस्टी इंटरनेशनल और ग्लोबल जस्टिस नाव जैसे संगठन शामिल हैं। पीपुल्स वैक्सीन गठबंधन के मुताबिक अगले साल भी कई देशों में कोरोना का कहर जस का तस बना रहेगा। इसके पीछे का कारण अमीर देशों द्वारा वैक्सीन का संग्रह बताया गया है। पीपुल्स वैक्सीन गठबंधन ने चेतावनी दी है कि 70 गरीब देशों में 10 में से 9 लोगों को 2021 में भी कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की संभावना नहीं है।
Recommended