न्यून परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्यवाही

  • 3 years ago

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी की शिक्षकों की सूची
कारण बताओ नोटिस भेज, मांगा 15 दिन में स्पष्टीकरण
जवाब नहीं दिया तो होगी सीसीए 17 के तहत कार्यवाही
विरोध में शिक्षक संगठन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय 2018-19 की सीनियर सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा में न्यून परिणाम देने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा। निदेशालय ने ऐसे 101 शिक्षकों की सूची जारी की हैं जिसमें राजधानी जयपुर सहित विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक शामिल हैं। विभाग ने अनुशासनात्म कार्यवाही करने से पूर्व इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें इनसे न्यून परीक्षा परिणाम को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षकों को कहा गया है कि यदि वह 15 दिन में इस नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो प्राप्त परीक्षा परिणाम के आधार पर उनके विरूद्ध सीसीए 17 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि अब तक विभाग तीन साल के नियमित न्यूनतम परीक्षा परिणाम होने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करता था, कार्यवाही होने से पहले शिक्षकों को नोटिस भी दिया जाता था। नोटिस का जवाब संतोष जनक नहीं होने पर सीसीए 17 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाती थी लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एक साल बोर्ड परीक्षा का परिणाम न्यून होने पर ही 17 सीसीए के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही कर रहा है।

Recommended