अनियंत्रित पिकअप ने टेंपो को पीछे से मारी टक्कर

  • 4 years ago
शाहजहांपुर: जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र मे आलू मंडी से आलू लोड होकर पिकप फर्रुखाबाद जा रही थी तभी अनियंत्रित पिकअप ने टेंपो को पीछे से मारी टक्कर। वही चालक पिकअप लेकर फरार होना चाहता था लेकिन सवारियों ने पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार पिकाप जलालाबाद मंडी से आलू भरकर फर्रुखाबाद के लिए जा रही थी।चौराहा से टेंपो भी याकूबपुर चौराहे जा रहा था।तभी पीछे से आ रही पिकाप ने गुनारे मोड़ पर टैंपू के टक्कर मार दी जिससे सवारियों के मामूली चोटें आई।पिकअप ड्राइवर ने फरार होने की कोशिश की लेकिन सवारियों ने पकड़ लिया।पिकअप ड्राइवर गौरव से कहासुनी होने लगी तभी स्थानीय लोग भी आ गए और बीच-बचाव कर दिया।