अब हज के लिए आवेदन 10 जनवरी 2021 तक किए जा सकेंगे
  • 3 years ago
JAIPUR हज 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोगों के लिए राहत की खबर है कि अब वे 10 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी। कोरोना के कारण लोग समय पर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जमा नहीं कर पाए और लगातार हज आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सेंट्रल हज कमेटी ने अब इस आवेदन तिथि को एक माह के लिए बढ़ा दिया है। इससे हज पर जाने का सपना देख रहे लोगों को ऑनलाइन आवेदन के लिए एक महीना और मिल गया है।

अब तक 954 आवेदन ही आए
हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि राजस्थान हज कमेटी को 10 दिसंबर तक कुल 954 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमे सबसे ज्यादा आवेदन जयपुर से 118, कोटा से 108, अजमेर 60, अलवर 24, भरतपुर से 28, नागौर से 64, सवाई माधोपुर से 58, उदयपुर से 68, टोंक से 10 और अन्य जिलों से आवेदन मिले हैं। केन्द्रीय हज कमेटी ने कोरोना महामारी के चलते हुए बनाये गये उन दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए हज 2021 के लिए व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया गया है। इनमें भारत एवं सऊदी अरब में आवास, सऊदी अरब में हज यात्रियों के ठहरने की अवधि, यातायात, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं।

खर्च फिर कम होगा
हज यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह भी है कि इम्बार्केशन पॉइंट के अनुसार हज 2021 के खर्च के आंकलन और सऊदी अरब से प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्रति हज यात्री सम्भावित खर्च भी कम किया गया है। अहमदाबाद और मुम्बई इम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 3 लाख 30 हजार रूपए, बैंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली और हैदराबाद इम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 3 लाख 50 हजार रूपए होगा। कोच्चि एवं श्रीनगर इम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 3 लाख 60 हजार रूपए, कोलकाता से जाने वाले हज यात्रियों का लगभग 3 लाख 70 हजार रूपए और गुवाहाटी इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों का अनुमानित खर्च लगभग 4 लाख रूपए होगा। यह खर्च अभी और भी कम हो सकता है।
Recommended