महिलाओं के लिए प्रेरणा बानी जम्मू कश्मीर की मुस्कान

  • 3 years ago
जम्मू और कश्मीर के गांदरबल जिले के अरामपोरा गांव का निवासी मीर मुस्कान अन निसा इस साल के 'हर-राइजिंग अवार्ड्स' के विजेताओं में शामिल हुई हैं। उन्हें 'वूमेन स्टाटर' की केटेगरी में चुना गया था। मुस्कान कस्तूरी औषधीय पौधों में अपनी शोध को जारी रखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। मुस्कान शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ऑफ कश्मीर में एक रिसर्च स्कॉलर हैं। मुस्कान को बचपन से ही वानिकी ( फोरेस्ट विभाग) में रुचि थी। यानी की मुस्कान को शुरू से ही जंगलों और पेड़-पोधों को की देखरेख करना अच्छा लगता था।
हर-राइजिंग अवार्ड्स जीतने के बाद मुस्कान ने इस उपलब्धी को हासिल करते हुए कहा कि इस बड़े अवॉर्ड को पाने वाली मैं जम्मू-कश्मीर की पहली लड़की हूं। आज मैंने इसे जीता है, इसे देख कर हमारे समाज की कई और लड़कियों को कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी।

Recommended