Farmers Protest: Twitter पर Trend कर रही है Geeta Bhati की Sandal, जानिए क्यों ? । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In a shocking revelation made by Kisan Ekta Sangh’s Mahila Morcha leader Geeta Bhati, she said that the government took away her sandals to refrain her from continuing to protest. Bhati has said that in spite of government taking away her sandals, she will continue the protests. “I will fight even without my sandals. I will file an FIR,” she said as her supporters applauded her courageous act.

किसान आंदोलन को 13 दिन हो चुके हैं. इस बीच कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. लेकिन 7 नवंबर को एक अजीबो-गरीब हैशटैग ट्रेंड करने लगा. ये हैशटैग है '#गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो'. किसान आंदोलन में शामिल इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अपनी सैंडिल खोने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराती नजर आ रही है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। इतना नहीं कुछ यूजर्स ने तो महिला की सैंडिल के लिए सीबीआई जांच कराने की मांग तक कर डाली।

#GeetaBhati #farmersprotest #GeetaBhatikiSandleWapasKaro

Recommended