उत्पादन, गुणवत्ता और दाम, भारतीय किसान की राह में तीन रोड़े, किसानों को क्यों चाहिए MSP?

  • 4 years ago
FARMER PROTEST: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की लड़ाई जारी है. किसान और सरकार के बीच पांच बार बात भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका.इसे देखते हुए किसानों ने भारत बंद भी किया. कृषि कानून के विरोध के साथ-साथ किसान MSP को अनिवार्य कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. आखिरी किसान MSP पर लिखित में गारंटी क्यों चाहते हैं