एक कार्टून पर आप सिर कलम कर देते हो और हिंदुओं की भावनाओं से खेलते हो : नवल किशोर दास

  • 4 years ago
'आदिपुरुष' के 'रावण' ने धार्मिक भावनाएं क्यों आहत की? श्रीराम के देश में लंकेश का महिमामंडन क्यों? विवाद बढ़ाओ और पैसा कमाओ कब तक? क्‍या सैफ ने जान-बूझकर हिंदू आस्था पर किया आघात? इन सवालों पर VHP के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल से जुड़े महंत नवल किशोर दास ने कहा, हमारी आस्था को ठेस पहुंचाएंगे तो हम तलवार लेकर निकलेंगे. अगर एक कार्टून बनता है तो आप सिर कलम कर देते हो. हम आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. अब हिंदू धर्म का अपमान सहन नहीं करेंगे.#आदिपुरुष_रावण_विवाद #DeshKiBahas