Smriti Irani का Gupkar Alliance पर निशाना,कहा- रिफ्यूजियों को नहीं दिया वोट का अधिकार|वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
District Development Council elections are going on in Jammu and Kashmir. BJP has put all its strength in the election campaign. Meanwhile, Union Minister Smriti Irani, who came to campaign in Jammu, has fiercely attacked on Gupkar Alliance . Smriti Irani said that these political parties do not gather at a time when the public needs them. Irani alleged that when the Gupkar Alliance had power, he did not give the right to vote to the refuges who came from Pakistan, but Prime Minister Modi understood that the families who chose Hindustan, despised Pakistan should get this right. That they go and vote.

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव चल रहे हैं. बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच जम्मू में प्रचार करने आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुपकर गठबंधन पर जमकर हमला किया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि ये राजनीतिक दल उस समय इकट्ठे नहीं होते जब जनता को उनकी जरूरत होती है. ईरानी ने आरोप लगाया कि गुपकर गठबंधन के पास जब सत्ता थी तो उन्हें पाकिस्तान से आए रिफ्यूज़ियों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे समझा.कि जिन परिवारों ने हिंदुस्तान को चुना, पाकिस्तान का तिरस्कार किया उनको ये अधिकार मिलना चाहिए कि वो जाकर वोट करें।

#JammuKashmirDDCElection #SmritiIrani #GupkarGang

Recommended