पानी की वजह से नाराज नगर वासियों ने किया मुख्य मार्ग जाम

  • 4 years ago
पानी की वजह से नाराज नगर वासियों ने किया मुख्य मार्ग जाम
#Pani ki wajah se #naraz #Gramino ka pardarshan
फर्रुखाबाद में नगर पालिका की लापरवाही से 1 महीने पानी से पानी के लिए तरस रहे नाराज नागरिकों ने सड़क को जाम कर दिया और नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। लगभग एक घंटे लगे जाम में कोई अधिकारी तक नहीं आया। जाम में फंसे जिला अधिकारी भी अपनी गाड़ी से उतरे बैगैर वापस चले गए। आपको बताते चलें कि भोलेपुर में इस समय ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाया गया और सड़क की खुदाई की गई| खुदाई करने से नगरपालिका की पाइपलाइन टूट गई और वहां के रहने वाले नागरिकों की पानी की सप्लाई बंद हो गई। एक महीना बीत जाने के बाद भी ना तो नगरपालिका ने पाइपलाइन ठीक की और ना ही पानी चालू किया जिसके चलते आज नागरिकों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने फर्रुखाबाद फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।