India vs Australia 1st T20I:Yuzvendra Chahal replaces Ravindra Jadeja as replacement|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Yuzvendra Chahal came on as a concussion substitute for Ravindra Jadeja for the second innings of the first T20I in Canberra on Friday (December 4). The allrounder, who propelled India to 161/7 with an unbeaten 23-ball 44, was struck on the helmet by a Mitchell Starc delivery that ricocheted off the bat in the final over of India's innings. With just four balls left in the innings, no concussion test was conducted at that point in time. But during the innings break, India made the change by bringing in legspinner Chahal as a replacement.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में चहल नहीं खेल रहे थे. युज्वेंद्र चहल को प्लेयिंग इलेवन में मौका नहीं मिला था. बावजूद इसके वो खेल गए. और विवाद भी हुआ इसपर. कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मैच में रविन्द्र जडेजा ने इज्जत बचा ली. 23 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. इस दौरान पांच चौके और एक छक्का भी उन्होंने लगाया. मैच के दौरान भारतीय पारी लड़खड़ा गयी थी. जिसके बाद जडेजा ने धुआंधार पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को 161 रनों तक पहुंचाया. जिसकी वजह से भारत एक फाइटिंग टोटल ऑस्ट्रेलिया के सामने रख सका. इस मैच के दौरान ही बल्लेबाजी करते हुए जडेजा को चोट लगी. पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद जडेजा के बैट का किनारा लेकर हेलमेट से टकराई.

#Chahal #RavindraJadeja #INDvsAUS
Recommended