Cyclone Burevi: कैसे रखे जाते हैं Cyclones के नाम ? जानें कौन करता है नामकरण ? । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


There is a strict procedure in place to determine a list of tropical cyclone names in any ocean basin. The Tropical Cyclone regional body responsible for that basin determines these names at its annual/biennial meeting. In addition, the Regional Specialized Meteorological Centres (RSMC) are responsible for the distribution of information, advisories, warnings, monitoring and prediction of tropical cyclones over their respective regions.

केरल और तमिलनाडु में चक्रवात बुरेवी का डर बना हुआ है। इसके खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है। राज्य सरकार ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। दोनों ही राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी है। वैसे क्या है चक्रवात बुरेवी और इसको ये नाम किसने दिया। तो आपको बता दें कि चक्रवात 'बुरेवी' को 'बुरेवी' नाम मालदीव ने दिया है, अब आपको ये भी बता दें कि चक्रवातों को नाम कैसे दिया जाता है।

#TamilNadu #Burevi #Kerala #Weatherupdates
Recommended