रोड़वेज बस ने यात्रियों को कुचला, मौके पर हुई तीन मासूमो की मौत

  • 3 years ago
शामली में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने प्राइवेट बस स्टैंड पर खड़े यात्रियों को इस कदर कुचला की मौके पर ही तीन मासूम बच्चे की मौत हो गई है। वही सहारनपुर की ओर से आ रही रोड़वेज बस ने थानाभवन कस्बे के चरथावल बस स्टैंड पर 3 मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। जबकी इस घटना में 2 महिलाए व एक बच्चा भी गम्भीर रूप से घायल हुआ है। वही इस मामले में मौके पर पहुँची पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए आगें की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कस्बा थानाभवन के चरथावल प्राइवेट बस स्टैंड का है। जहां पर सहारनपुर की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने थानाभवन कस्बे में चरथावल बस स्टैंड पर गाड़ी का इंतजार कर रहे यात्रियों को कुचल दिया है। वही घटना इतनी भयावह थी कि पास में खड़े लोग भी चीखपुकार करने लगे। क्योकि बस स्टैंड पर खड़े यात्रियों को रोड़वेज बस ने इस कदर कुचला की मौके पर ही 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस घटना में बस की चपेट में आने से एक महिला और एक बच्चा भी घायल हो गया।

Recommended