जिला प्रशासन की कार्यदायी संस्थाओं पर नकेल कसना शुरू
  • 3 years ago
यूपी की हर सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए शासन ने जिला प्रशासन की कार्यदायी संस्थाओ पर नकेल कसना शुरू कर दिया है जिसकी बानगी देखने को मिली हमीरपुर जिले में जहां जिला पंचायत की ओर से आठ करोड़ की लागत से जिले की 11 सड़को का निर्माण कार्य करवाने की शुरुवात कर दी। ग्रामीण इलाकों में सम्पर्क मार्गों को चमकाने के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष ने झलकारी बाई सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में परियोजनाओं का लोकार्पण किया भी किया !
जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने आज जिले की 11 सड़कों का निर्माण करवाने के लिए 8 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुवात की जिसमे कुरारा ब्लाक में ग्राम शिवनी में कोरियात नहर पुलिया से रियाज नगर पुलिया तक अवशेष कार्य 37.17 लाख से होगा। वहीं सरीला ब्लाक में चंडौत में मेन रोड से गांव के अंदर संपर्क मार्ग निर्माण 73.36 लाख, अतरौली धगवां मेनरोड से पडवाहर नाला होते धगवां में पेंटिंग कार्य 75.30 लाख से कराया जाएगा।गोहांड ब्लाक में अमगांव से करौंदी की ओर जाने वाले मार्ग निर्माण में 93.35 लाख, अमगांव पवई मेन सड़क से करही गांव की ओर 99.94 लाख से पेंटिंग, पतखुरी से करही गांव की ओर सड़क में लेपन कार्य 00.37 लाख, पतखुरी पुल से करही गांव की तरफ शून्य से पेंटिंग कार्य 74.19 लाख, बीरा से अमगांव मेन रोड की तरफ लेपन मरम्मत कार्य 39.64 लाख से कराया जाएगा !मौदहा में करगांव से भुगैचा की ओर सड़क निर्माण में 151.74 लाख व राठ ब्लाक में झिन्नावीरा नहर से गुटकवारा की ओर 1.950 किमी लेपन निर्माण कार्य में 65.49 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जिससे ग्रामीण आंचलों के लोगो का सड़को से सीधा संपर्क रहेगा और उन्हें भी आने जाने में परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा !
Recommended