सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के वैक्सीन वाले बयान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

  • 3 years ago
देश में हर किसी को अब कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन का इंतज़ार है और इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन जल्द ही भारत में आने वाली है। हालांकि लोगों के ज़ेहन में ये सवाल भी है कि कोरोना वैक्सीन की देश में कीमत क्या रहेगी और इसका वितरण कैसे होगा। साथ ही यह पहले किन लोगों को दी जाएगी?

इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि बिहार पीएम मोदी ख़ुद कह चुके हैं कि सबको वैक्सीन मिलेगा। बिहार चुनाव में मुफ़्त वैक्सीन का ऐलान किया लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय कहता है कि सबको वैक्सीन देने की बात कभी नहीं कही गई। उन्होंने कहा कि ‘दुर्भाग्य की बात है कि हमारी सरकारी ऐसी है।’

Recommended