Madhya Pradesh: युवा इंजीनियरों ने सियाचिन के जवानों के लिए किया एक नया अविष्कार

  • 4 years ago
भोपाल के युवा इंजीनियर विजय ममतानी ने दरअसल एक ऐसा जनरेटर बनाया है जो -50 डिग्री में भी काम कर सकता है और वो अपने पहले जनरेटर को सेना को देंगे. सियाचिन के -40 डिग्री तापमान में बनाएगा बिजली सियाचिन की बर्फीली बार्डर पर -40 डिग्री तापमान में सेना के जवानों को जनरेटर से ही काम चलाना पड़ता है.
#Madhyapradesh #Bhopal #engineers