TIME Kid of The Year: TIME Magazine की पहली Kid of The Year बनीं Gitanjali Rao । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
15-year-old Indian-American Gitanjali Rao, a "brilliant" young scientist and inventor, has been named by TIME magazine as the first-ever 'Kid of the Year' for her "astonishing work" using technology to tackle issues ranging from contaminated drinking water to opioid addiction and cyberbullying.

टाइम मैगजीन ने पहली बार किसी बच्चे को 'किड ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा है । भारतीय मूल की अमेरिकी सिटिजन गीतांजलि राव ने टाइम मैगजीन का 'किड ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीता है. वो साल 2020 के लिए 'किड ऑफ द ईयर' चुनी गई हैं. गीतांजलि ने पांच हजार बच्चों को पीछे छोड़ते हुए ये अवार्ड जीता है। टाइम ने अपने कवर पेज में 15 साल की गीतांजलि को जगह दी है. गीतांजलि राव कोई आम बच्ची नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में कई कारनामे कर दिखाए हैं. वो एक साइंटिस्ट और इनोवेटर हैं।

#TIMEKidofTheYear #GitanjaliRao #TIMEmagazine

Recommended