दबंग युवक ने सरेआम दुकान में दिखाई गुंडई 

  • 4 years ago
धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्‍वालापुर मार्केट में एक दबंग का वीडियो वायरल हो रहा है. दबंग ने मार्केट में स्थित एक्यूरेट चूड़ी की दुकान में लाठी से तोड़फोड़ कर खौफ पैदा कर गया. पुलिस आती उससे पहले दबंग वहां से फरार हो गया. दबंग की पहचान जावेद उर्फ जोनी निवासी मोहल्ला मेहतान के रूप में हुई है.