MSP पहले भी गारंटीड नहीं थी और इस कानून में भी गारंटीड नहीं है : प्रो. राकेश सिंह

  • 3 years ago
किसान के आंदोलन से देश की सुरक्षा को खतरा कैसे? केंद्र Vs किसान में कहां फंस गया पेंच? इन सवालों पर अर्थशास्त्री प्रो. राकेश सिंह ने कहा, जहां तक एमएसपी की बात है, हम ये बात भूल जाते हैं कि केंद्र सरकार सिर्फ 24 से 25 फसलों पर ही एमएसपी की घोषणा करती है. मैं ये पूछता हूं कि क्या एमएसपी सिर्फ खाद्यान्नों पर ही लागू होती है, क्या किसानों को एमएसपी का लाभ मिलता है. आपको बता दें कि एमएसपी पहले भी गारंटीड नहीं थी और इस अधिनियम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.#FarmersTalkWithGovt #DeshKiBahas

Recommended