Hardik Pandya को Team में नहीं चुनना चाहते थे Manjrekar, अब अपने बयान से लिया UTurn| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago


Former India batsman Sanjay Manjrekar has admitted that Hardik Pandya has proved him wrong with his batting performances in the just-concluded three-match ODI series against Australia

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है, वनडे सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को पहले ही जीत लिया था जिसके बाद सीरीज के आखिरी मैच में उसे 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम की जीत में अहम् योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया गया।

#INDvsAUS #SanjayManjrekar #HardikPandya