काम मुंबई में मिले या फिर नोएडा में, उसमें कोई बुराई नहीं : दलेर मेहंदी

  • 4 years ago
फिल्म सिटी को लेकर फसाद क्यों हो रहा है? योगी के 'प्लान फिल्म सिटी' से उद्धव क्यों परेशान? क्या बॉलीवुड पर सिर्फ मुंबई का ही अधिकार? यूपी में 'मायानगरी' का सपना...हंगामा क्यूं है बरपा? इन सवालों पर सिंगर दलेर मेहंदी ने कहा, काम कहीं भी मिले इसमें कोई बुराई नहीं है. न कहीं से कुछ दिया जाता है और न ही कहीं से लिया जा सकता है. मुंबई में मुझे काम करने को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई है. बॉलीवुड के लोगों को सुरक्षा के अलावा बिजली समेत सारे संसाधन उपलब्ध होने चाहिए. #FilmCityInUP #DeshKiBahas