Kolkata High Court के पूर्व Justice Karnan गिरफ्तार, ये है गंभीर आरोप | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Former High Court judge C S Karnan on Wednesday was arrested in Chennai, a month after he was booked for his remarks against several former and sitting judges of the high court and the Supreme Court. On October 27, the Chennai police cyber cell had registered a case against him following a complaint by a lawyer of the Madras High Court.

कोलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व विवादास्पद जस्टिस सी एस कर्णन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. एक वीडियो में जजो और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ यौन हिंसा की धमकी वाली आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपों में तमिलनाडु की साइबर क्राइम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जस्टिस कर्णन के खिलाफ पुलिस ने एक माह पहले ही यह मामला दर्ज किया था। साइबर क्राइम विंग ने उन्हें अवादी उप नगर में गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मद्रास हाई कोर्ट की खंड पीठ के आदेश के एक दिन बाद की गई है।

#JusticeKarnan #KarnanArrested #OneindiaHindi

Recommended