Coronavirus Delhi : दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर Satyendra Jain ने दी ये जानकारी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Delhi's Health Minister Satyendra Jain said on Tuesday that 3726 new cases of COVID-19 have been registered in the capital in a day. He also said that the rate of RT-PCR test has also been reduced from Rs 2400 to Rs 800. Jain said that home sampling would cost Rs 1200.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि राजधानी दिल्ली में एक दिन में COVID -19 के 3726 नए मामले दर्ज किए हैं उन्होंने कहा कि राजधानी में पॉजिटिविट रेट में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि RT-PCR परीक्षण की दर भी 2400 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी गई है। जैन ने कहा कि होम सैंपलिंग पर 1200 रुपये का खर्च आएगा।

#Coronavirus #Delhi #SatyendraJain
Recommended